सुबह की ये गलतिया करती है पूरा दिन ख़राब

0

सुबह अच्छी तो दिन अच्छा, दिन अच्छा तो दिमाग अच्छा। अगर आपकी सुबह अच्छी नहीं रही तो फिर मन मष्तिक मानसिक परेशानी व मन अशांत रहेगा। शास्त्रों में भी इस बात पर जोर दिया गया है कि सुबह की शुरूआत अच्छी होने पर दिन भी अच्छा होता है…..

  • सुबह के समय कभी भी एल्कोहल का सेवन न करें। इससे आपके सेहत में तेजी से समस्या उत्पन्न होगी। इसलिए इसका सेवन सुबह के समय न करें तो आपके लिए बेहतर होगा।
  • कभी भी सुबह-सुबह किसी से लड़ाई नहीं करना चाहिए। इससे आपका पूरा दिन खराब हो जाएगा साथ ही आसपास रहने वालों का भी दिन खराब रहेगा। इसलिए सुबह बिल्कुल तनाव मुक्त रहें।
  • अगर आपकी सुबह नींद खुल गई है तो उसके बाद तुरंत उठ जाए। आलस्य करके लेटे न रहें। इससे आपकी सारी ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
  • कभी भी सुबह के समय मसालेदार खाना न खाएं। हमेशा हल्का खाना लेना चाहिए। जिससे आपको दिनभर स्फूर्ति मिलती है। जिससे आप दिनभर काम कर सकें। अगर आपने मसालेदार खाना खाया तो आपको पाचन संबधी समस्या भी हो सकती है।
  • सिगरेट हमारे स्वास्थ्य के लिए अधिक हानिकारक है। इसका सेवन करने से आपको कैंसर जासी समस्या हो सकती है। यदि आपका सुबह के समय इसका सेवन किया तो कैंसर की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।
Previous articleअरेंज मैरेज के बाद ध्यान रखें ये बातें
Next articleमोबाइल इंटरनेट स्पीड में Airtel ने मारी बाजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here