23 मार्च को लॉन्च होगा Oppo का पहला डुअल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन

0

Oppo ने कहा कि वह अपने नए ड्यूअल सेल्फी कैमरा फोन एफ3 प्लस को पांच बाजारों में एक साथ 23 मार्च को लांच करेगी। ओप्पो एक साथ पांच प्रमुख बाजारों में एफ3 प्लस और एफ3 सीरीज के स्मार्टफोन लांच करेगी। इन बाजारों में भारत, इंडोनेशिया, म्यांमार, फिलीपींस और वियतनाम शामिल हैं। वहीं कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस बात की बहुत अधिक संभावना जताई जा रही है कि कंपनी Oppo F3 स्मार्टफोन को भी F3 प्लस के साथ लॉन्च करने वाली है। दरअसल इस बात पर यकीन इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि हाल ही में फिलिपींस में इसका प्रमोशनल एेड एक रिटेल स्टोर पर देखा गया है।

कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स को सेल्फी एक्सपर्ट बताया है क्योंकि इनके फ्रंट में 16 MP + 8 MP का डुअल कैमरा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक F3 Plus में 6 इंच की फुल HD स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 635, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है. कैमरे की बात करें तो F3 Plus के रियर में 16 मेगापिक्सल और फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप होगा| बैटरी की जहां तक बात है वो 4,000 mAh की हो सकती है|

Oppo F3 और Oppo F3 Plus को फिलिपिन्स, म्यांमार, इंडोनेशिया, वियतनाम समेत भारत में लॉन्च किया जाएगा| Oppo अपने स्मार्टफोन्स में एक से बढ़कर नई टेक्नोलॉजी वाले कैमरा सेटअप को लाने की तैयारी कर रहा है| MWC17 के दौरान में भी कंपनी ने नई 3x कैमरा जूम टेक्नोलॉजी को पेश किया था|

Previous articleखाना खाने के लिए चुनें बैस्ट टाइम तभी रहेंगे स्‍वस्‍थ
Next articleग्रामीण अंचल में खेलों का आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं के आगे आने में सहायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here