4जी वॉल्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ रिलायंस ने लांच किए लाइफ वॉटर 7 और लाइफ विंड 1 स्मार्टफोन

0

रिलायंस ने अपने दो नए स्मार्टफोन Lyf Water7 और Lyf Wind 1 लांच किए हैं। ये दोनों ही फोन 5.1 लॉलीपॉप पर काम करते हैं और VoLTE सपोर्ट करते हैं। आपको बता दें कि ये रिलायंस के पहले ऐसे हैंडसेट हैं जिनमें फिंगरप्रिंट सेंसर और यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है। गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध Lyf Water 7 12999 रुपये में दिया जा रहा है। तो वहीं, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध Lyf Wind 1 की कीमत 6899 रुपये है। इन्हें आप किसी भी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

Lyf Water 7 की स्पेसिफिकेशन्स:

5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ ये फोन ड्रैगनटेल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके साथ ही Lyf Water 7 ऑक्टा-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 (कॉरटैक्स ए53- 4×1.5गीगाहर्ट्ज+ 4×1.2गीगाहर्ट्ज) प्रोसेसर से लैस है। 2 जीबी रैम वाला ये फोन 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोक्स रियर कैमरा दिया गया है और 5 एमपी का फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

Lyf Wind 1 की स्पेसिफिकेशन्स:

5 इंच की आईपीएस डिस्पले के साथ ये फोन भी ड्रैगनटेल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। 1.2 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर से लैस ये फोन 1 जीबी रैम के साथ बनाया गया है। इसके अलावा इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोक्स रियर कैमरा दिया गया है और 5 एमपी का फ्रंटफेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक और एफएम रेडियो भी दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, 3जी एचएसपीए+, वाई-फाई 802.11बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही इस फोन में 2300 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

Previous article‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ सवाल से थका नहीं: राजमौली
Next articleआजम का PM पर निजी हमला, कहा- जो पत्नी को हक नहीं दे पाया, वह बेटियों को हक की बात करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here