iPhone 6s और iPhone 6s Plus के दाम में 22,000 रुपये की कटौती

0

ऐपल ने भारत में अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। iPhone 6s और iPhone 6s Plus के दाम 22,000 रुपये घटा दिए गए हैं।

ऐपल iPhone 6s (128GB) की कीमत 22 हजार रुपये कम की गई है। पहले इसकी कीमत 82,000 रुपये थी, अब यह घटकर 60 हजार रुपये रह गई है। साथ ही iPhone 6s का बड़ी स्क्रीन वाला वैरियंट iPhone 6s Plus (128 GB) अब 70 हजार रुपये का हो गया है। इसका दाम भी 22,000 रुपये घटाया गया है।

इसी साल लॉन्च हुए ऐपल के 4 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन iPhone SE की कीमत भी कम की गई है। इसके 64 जीबी वर्जन की कीमत 49,000 रुपये से घटाकर 44,000 रुपये कर दी गई है।

ऐपल के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स iPhone 7 और iPhone 7 Plus की लॉन्चिंग डेट नजदीक आने को ध्यान में रखते हुए इन दामों में कमी की गई है। नए आईफोन्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और 7 अक्टूबर से इनकी बिक्री शुरू होगी।

Previous articleइस मिश्रण से होती हैं कई बीमारियां दूर
Next articleकश्मीरियों के संघर्ष की आतंकवाद से बराबरी नहीं की जा सकती : शरीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here