Oppo ने पेश किया 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाले डिवाइस का प्रोटोटाइप

0

बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में ओप्पो ने स्मार्टोफोन बैट्री टेक्नॉलोजी में एक बड़ा कदम रखा. कंपनी ने एक 2,500mAh की बैट्री वाला एक डिवाइस का प्रोटोटाइप पेश किया जो महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो गया. फिलहाल बिना क्विक चार्ज सपोर्ट वाले स्मार्टफोन की बैट्री को फुल चार्ज होने में 1 से दो घंटे का टाइम लगता है.

ओप्पो की नई SuperVOOC टेक्नॉलोजी से लैस डिवाइस की बैट्री को 5 से 58% चार्ज करने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगा. मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto X Style को इस दावे के साथ लॉन्च किया था कि यह दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है. इस फोन को 15 मिनट में चार्ज करके 10 घंटे तक चलाया जा सकता है.

ओप्पो के मुताबिक, इसकी SuperVOOC टेक्नॉलोजी में ‘लो वोल्टेज पल्स एल्गोरिदम’ का यूज किया गया है. इससे डिवाइस चार्ज होते समय ज्यादा गर्म नहीं होता और सेफ भी रहता है. आमतौर पर स्मार्टफोन चार्जिंग में काफी गर्म हो जाते हैं जिससे इनको यूज करना काफी मुश्किल होता है.

यह टेक्नॉलोजी जल्द ही स्मार्टफोन में यूज की जा सकती है जिसके बाद यह क्वालकॉम और मीडियाटेक के क्विक चार्जिंग फीचर को टक्कर देगी. कंपनी का मानना है कि यह दूसरे क्विक चार्जिंग मोड से बेहतर है क्योंकि यह कम वोल्टेज में काम करेगा और इससे डिवाइस के ओवरहीट होने की समस्या नहीं होगी.

Previous article45 ओवर में 844 रन और स्कूल क्रिकेट में बन गया रिकॉर्ड
Next articleइस साल LG नहीं लॉन्च करेगा Nexus स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here