SC के फैसले पर बोली शशिकला- धर्म की जीत होगी

0

सुप्रीम कोर्ट द्वारा वी के शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार देने और 4 साल की सजा मुकर्रर करने के बाद तमिलनाडु की राजनीति में उबाल आ गया है। ट्रायल कोर्ट ने शशिकला को दोषी करार दिया था, जबकि हाई कोर्ट ने इस फैसले को खारिज कर दिया था। इसके बाद, तमिलनाडु सरकार जयललिता, शशिकला और अन्य आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। पिछले साल सुनवाई के बाद जून में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस दौरान जयललिता का निधन हो गया।

उधर शशिकला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि जब कभी अतीत में अम्मा (जे. जयललिता) पर मुश्किल आती थी तो मैं भी उसे झेलती थी, इसबार भी कुछ ऐसा ही है। उन्होंने कहा कि धर्म की जीत होगी। इस फैसले के बाद शशिकला का तमिलनाडु का सीएम बनने की उम्मीदों को झटका लगा है। शशिकला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक प्रक्रियाएं भी आने लगी हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि इस मामले में सजा होगी। मुझे नहीं लगता था कि वह (शशकिला) 4 साल की सजा से बच सकती थीं। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद शशिकला को अब ट्रायल कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों ने हाई कोर्ट के फैसले को खारिज करने का फैसला किया। साथ ही जल्द से जल्द सरेंडर करने का आदेश दिया।

Previous articleGoogle, Yahoo और Bing मिलकर करेंगे टोरेंट बंद
Next article5 मिनट में बनेगा पैन कार्ड, स्मार्टफोन से जमा होगा टैक्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here