SCO समिट में बार-बार मिले थे शरीफ और जिनपिंग: चीन

0

कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में हुए शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से नहीं मिलने की खबरों पर चीन ने बड़ा बयान दिया है। चीन ने सोमवार को बयान जारी कर कहा है कि समिट के दौरान दोनों नेताओं ने कई बार मुलाकात की थी।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा ‘मैं आपको बता सकता हूं कि सातवें एससीओ समिट के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच कई मुलाकातें हुई थीं।’ हालांकि लू कांग ने इस पर कुछ नहीं कहा कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई थी या नहीं। कांग ने कहा कि जिनपिंग और शरीफ की मुलाकात को लेकर छपी कुछ रिपोर्ट बकवास और अवांछित है। चीन और पाकिस्तान रणनीतिक साझेदारी का आनंद लेते हैं।

पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी ने 10 जून को अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि शंघाई में एससीओ समिट में भाग लेते हुए नवाज शरीफ ने कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान और रूस के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि चीन के सरकारी मीडिया ने भी अपने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात को खासी प्रमुखता दी। वहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कजाखस्तान, उजबेकिस्तान, अफगानिस्तान और रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात कर अस्ताना से रवाना हो गए।

चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर भी शी जिनपिंग की दूसरे नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की तस्वीरें हैं। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं। लेकिन, इन तस्वीरों में नवाज शरीफ नहीं है।

Previous articleट्रंप का इंतजार खत्म, अब पत्नी मेलानिया के साथ व्हाइट हाउस में रहेंगे
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान होंगे टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here