Vodafone ने कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पेश किया ये खास ऑफर

0

भारत के दूसरी सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर के स्टूडेंट्स के लिए एक नए कैंपस सरवाइवल किट की शुरुआत की है. छात्रों को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1GB डेटा 84 दिनों के लिए दिया जाएगा.

इस प्लान के तहत हर किट में डील्स से युक्त एक बुकलेट दी गई है, जिसमें रिचार्ज वाउचर्स और ओला, जोमैटो एवं कई अन्य ब्रांड्स की ओर से डिस्काउंट कूपन शामिल हैं. इसके अलावा किफायती/पैसा वसूल लाइफ हैक्स की एक सीरीज भी दी गई है. साथ ही वोडाफोन रेडियो और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए मनी हैक्स के फायदे बताया जाएंगे.

वोडाफोन दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हेड आलोक वर्मा ने कहा, ‘वोडाफोन कैंपस सरवाइवल किट एक ऐसी पेशकश है, जो बिना किसी समझौते के उन्हें बेहतरीन टेलीकॉम और नॉन-टेलीकॉम डील्स उपलब्ध कराती है और अपने कॉलेज जीवन का पूरा आनंद उठाने का मौका देती है.’

वोडाफोन ने नॉर्थ कैंपस में मुफ्त Wi-Fi हॉट-स्पॉट भी इंस्टॉल किए हैं. ये लोकेशंस छात्रों के लिए पसंदीदा हैंगआउट स्थान हैं. हडसन लेन, कमला नेहरू मार्केट ऐसे ही कुछ स्थान हैं, जहां वोडाफोन की वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन के 110 से अधिक वाई-फाई हॉट-स्पॉट्स का नेटवर्क है.

Previous articleमेरी जिंदगी की कहानी भी बड़ी मशहूर हुई
Next articleक्या आप जानते है मंदिर जाने के यें चमत्कारी लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here