Xiaomi Redmi Note 5 स्मार्टफोन 4000 mAh की बैटरी के साथ होगा लांच

0

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाअोमी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 5 को लांच कर सकती है। पिछले ही हफ्ते इस स्मार्टफोन की कई जानकारियां सामने अाई थी। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, रोज़ गोल्ड, व्हाइट, ब्लू, रेड, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में लांच किया जा सकता है।

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसमें 5.99 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080× 2160 पिक्सल्स होगा। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है। जिसे माइक्रोएसडीकार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर चलेगा। वहीं, इस फोन में एक स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फ़ीचर शामिल होंगे।

Previous article‘‘बदल रहा रतलाम-बन रहा नया रतलाम’’ का स्वप्न 2022 में पूरा होगा – श्री काश्यप
Next articleअब रेलवे अपने सभी प्रोजेक्ट्स की कराएगी ड्रोन से एरिअल मैपिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here