घर के लिए ताले का चुनाव करते समय इन बातों का रखें ध्यान

0

वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में खास महत्त्व है। इससे हम कई संकटों से बचाव कर सकते है। अपने घर के लिए ताले का चुनाव करते समय वास्तु की मदद लेनी चाहिए ताकि चोरी-डकैती का डर भी आपसे दूर रहे।

  1. घर की उत्तर दिशा के लिए पीतल का ताला बहुत शुभ माना जाता है। अगर यदि आप किसी अन्य धातु का ताला इस दिशा में लगाते हैं तो उस पर पीतल जैसा सुनहरी रंग करवाकर शुभ लाभ पा सकते हैं।
  2. वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में पांच धातु वाला ताला लगाने से घर की सुरक्षा बनी रहती है। पांच धातु वाला ताला यदि आसानी से न मिले तो ताले के ऊपर लाल या फिर चेरा रंग का कपड़ा भी बांध सकते हैं। इससे भी आपके घर को पूर सुरक्षा मिलेगी।
  3. वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा को सूर्य की दिशा माना जाता है। सूरज और तांबे का आपस में खास संबंध है। यदि घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में है तो ऐसे में दरवाजे पर तांबे का ताला लगाना शुभ माना जाता है। इससे चोरी-डकैती का खतरा काफी कम हो जाता है।
Previous articleदेश की बेटियां देवी दुर्गा, लेकिन बॉलीवुड में होती है सौदेबाजी-रवि किशन
Next articleसंसद में रातभर धरना देंगे सांसद, आजाद की सफाई- उपसभापति को किसी ने हाथ नहीं लगाया