पक्षियों को दाने खिलाने से भी दूर होते है ग्रह दोष

0
ज्योतिष में दान को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। दान करने से ग्रहों से जुड़े दोष दूर हो जाते है। लेकिन दान करना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है। अगर आप दान नहीं कर सकते है तो पक्षियों को अनाज खिलाने से भी आप ग्रहदोषों से मुक्ति पा सकते है।
ग्रह दोष दूर करने के आसान उपाय:
 पक्षियों को गेंहू खिलाने से सूर्य और मंगल के अशुभ प्रभाव खत्म हो जाते है।
चन्द्रमा और शुक्र ग्रह के दोषो को दूर करने के लिए पक्षियों को चावल के दाने खिलाने चाहिए।
 पक्षियों को मुंग या कंगनी के दाने खिलाने से बुद्ध दोष दूर हो जाता है। और चने की दाल खिलाने से गुरु दोष से मुक्ति मिलती है।
 उड़द दाल और काले तिल खिलाने से शनिदोष दूर होता है और राहु और केतु से जुड़े दोषो को दूर करने के लिए पक्षियों को बाजरे के दाने खिलाने चाहिए।
Previous articleराशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 6 जुलाई 2017 का दिन
Next articleINDvsWI: भारत जीता, विराट ने जड़ा शतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here