बेटियाँ सशक्त बनें- श्री शिवराज सिंह चौहान

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ मुख्यमंत्री निवास पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 40 छात्राओं ने मुलाकात की। इन छात्राओं ने क्रिस्प में दो पहिया वाहन मरम्मत का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियाँ सशक्त बने और दूसरों को सहारा दें। राज्य सरकार ने युवा उद्यमियों के लिये मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना शुरू की है। योजना में 50 हजार से 10 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

बताया गया कि इस तरह का प्रशिक्षण प्रदेश में पहली बार छात्राओं के लिये शुरू किया गया है। इन छात्राओं का चयन प्रदेश के 18 जिलों से किया गया। इन्हें तीन माह का प्रशिक्षण क्रिस्प भोपाल में दिया गया। इन छात्राओं में से 25 को रोजगार मिल गया है। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेश आर्य और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती रेनू तिवारी भी उपस्थित थीं।

Previous articleप्रदेश में 13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी
Next articleऐसे लड़को को जल्दी पसंद करती है लड़कियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here