प्रशासन का एक मात्र लक्ष्य आमजन की भलाई समय-सीमा की बैठक में – कलेक्टर डॉ. खाड़े

0

भोपाल  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने कहा है कि समय सीमा का आशय निर्धारित कालावधि में प्रकरण का निराकरण होना है। प्रत्येक अधिकारी का दायित्व है कि प्रक्रिया को सतत बनाये ताकि उद्देश्य की पूर्ति संभव हो।

डॉ. खाड़े ने आज समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रकरण के प्राप्त होते ही उसकी संक्षेपिका बनाये तथा तथ्यों के आधार पर नियमों के अनुरूप उसके निराकरण की दिशा में आगे बढें। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवकों को किन्तु अथवा परन्तु जैसे शब्दों से परहेज करना चाहिए। प्रशासन का एक मात्र लक्ष्य आमजन की भलाई है जिसमें उन्हें सहायता, योजनाओं का लाभ और सेवा दिया जाना आदि शामिल है।

कलेक्टर ने आज समय-सीमा की बैठक में विभागवार लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों की सभी अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करते हुए निराकरण के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में और हर स्तर पर इस कार्य में गति लाने की आवश्यकता है। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleभारत के खंडन के बाद पाक का यू-टर्न, कहा -पीएम मोदी ने इमरान से नहीं की बातचीत की पेशकश
Next articleअटल जी एवं काकाजी का जीवन था राष्ट्रहित, समाजहित एवं पीडितजन के लिए समर्पित : मंत्री श्री आर्य