सभी अवकाश दिनों में बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे

0

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 10 मार्च (होली), 14 मार्च (रंगपंचमी/द्वितीय शनिवार), 25 मार्च (गुड़ी पड़वा/चैती चांद), 08, 15, 22 एवं 29 मार्च (रविवार) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टियों के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

विद्युत वितरण कम्पनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में राउंड द क्लॉक चैक से बिल भुगतान कर सकेंगे। नागरिक भोपाल शहर में अरेरा कालोनी, एम.पी. नगर, टी.टी. नगर, वल्लभ नगर, गोविंदपुरा, शक्तिनगर, विद्यानगर, रॉयल मार्केट, राज होम्स, शाहपुरा, रचना नगर, बस स्टैण्ड, कोटरा, बैरागढ़, चाँदबड़, करोंद, शिवाजी नगर, सुल्तानिया, छोला एवं जहाँगीराबाद पर लगी ए.टी.पी. मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं।

Previous articleबीओटी सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता और उनके रख-रखाव की निगरानी हो
Next articleदिल्ली हिंसा : हिंदू अतिवादियों को कंट्रोल करे मोदी सरकार-खुमैनी