अगर आप भी ज्यादा देर तक ईयरफोन यूज करने से हो जाएं सावधान

0

लोग आजकल ईयरफोन और हेडफोन का अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं। इसे वे मीटिंग या म्यूजिक में यूज करते हैं। स्कूल व कॉलेज बंद होने के कारण बच्चे भी इसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन क्लासेस लगा रहे हैं। मगर एक्सपर्ट अनुसार, लंबे समय व लाउड म्यूजिक में इसका इस्तेमाल करने से कानों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसके कारण कानों में इंफेक्शन, सुनने की क्षमता कम होना व बेहरेपन की शिकायत हो सकती है। हम आपको ईयरफोन और हेडफोन इस्तेमाल करने का सही तरीका व लंबे समय तक इसे यूज करने के नुकसान बताते हैं…

  • लंबे समय व तेज आवाज में हेडफोन या ईयरफोन में बात करने या म्यूजिक सुनने से कानों में अजीब सी आवाज गूंजती है। इसके कारण कानों में दर्द होने की शिकायत हो सकती है।
  • हेडफोन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स पैदा करते हैं। ऐसे में ज्यादा देर तक इसका इस्तेमाल करने से दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
  • घंटों ईयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल करने से कान में मैल जमा होने की परेशानी हो सकती है। इसके कारण कान में इंफेक्शन, सुनने की क्षमता कम होने आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • लंबे समय तक ईयरफोन और हेडफोन को यूज करने से सुनने की क्षमता कमजोर हो सकती है। इसके कारण बेहरापन होने का खतरा रहता है। एक्सपर्ट अनुसार, इसके कंपन के कारण हेयर सेल्स अपनी संवेदनशीलता खो बैठते हैं। ऐसे में व्यक्ति को कम या बिल्कुल ना सुनाई देने की समस्या हो सकती है।
  • अक्सर लोग हेडफोन दूसरों के सात शेयर कर लेते हैं। मगर इसके कारण ईयरफोन के जरिए बैक्टीरिया और रोगाणु एक से दूसरे व्यक्ति के कानों तक पहुंच सकते हैं। इसके कारण कान का संक्रमण होने का खतरा रहता है। ऐसे में किसी से हेडफोन या ईयरफोन शेयर करने से बचें। इसके अलावा इसे अच्छे से साफ करके ही इस्तेमाल करें।
  • लंबे समय व तेज आवाज में ईयरफोन लगाकर बात करने या गाने सुनने से चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
Previous articleविधायक काश्यप के निर्देश पर तरणताल खोलने में जुटा नगर निगम
Next articleजन-प्रतिनिधियों का व्यवहार और आचरण लोकतांत्रिक गरिमा के अनुरूप हो : मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here