मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ 80 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका ने पौध-रोपण किया

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर की 80 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती कलावती शर्मा, उनके 4 वर्षीय पोते अच्युत तथा 10 वर्षीय चंद्रेश के साथ श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में सप्तपर्णी, पीपल और जामुन के पौधे लगाए। श्रीमती शर्मा के पुत्र श्री पंकज शर्मा, श्रीमती ऋतु शर्मा और श्री अक्षय शर्मा भी साथ थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री दिलीप साहू ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। श्री नंदकिशोर साहू तथा श्री आशीष शर्मा साथ थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालक अच्युत के पौधा लगाने के उत्साह को देख “थैंक्यू अच्युत” कह कर दुलारा। मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में बालक अच्युत और चंद्रेश की पौधा लगाने में सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन बालकों ने पूरे मनोयोग से पौधे लगाने के साथ मिट्टी डालने तथा पौधे को पानी देने का काम भी स्वयं ही किया है। प्रदेश में पौध-रोपण की मुहिम जन-आंदोलन बन रही है। बच्चों तथा नई पीढ़ी में धरती को बचाने और पर्यावरण-संरक्षण केलिए आ रही संवदेनशीलता का प्रदेश सहित देश-दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

Previous articleअडानी ग्रुप में निवेश से LIC को तगड़ा झटका, 50 दिन में 50000 करोड़ का नुकसान!
Next articleसड़क निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण शासन की प्राथमिकता : मंत्री श्री भार्गव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here