अमेजॉन ने शुरू की है ये नई सर्विस, आपकी गैरमौजूदगी में घर में घुसकर पहुंचाएगा आपका सामान

0

ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने ‘ऐमजॉन की’ नाम से एक बेहद अनोखी सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के तहत घर लॉक होने के बावजूद डिलिवरी पर्सन ताला खोलकर आपका सामान घर के अंदर रखेगा। इसके लिए ऐमजॉन ने खास प्लान बनाया है।

दरअसल, ऐमजॉन ने सिक्यॉर डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की है। इसके तहत प्राइम सर्विस कस्टमर्स के घर में स्मार्ट सिक्यॉरिटी कीज की मदद से घरों के लॉक खोले जाएंगे। लॉक खोलने से पहले बाकायदा आपसे इजाजत ली जाएगी और आप इसे आसानी से मॉनिटर भी कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह सर्विस पूरी तरह से सुरक्षित होगी।

यूं काम करेगी सर्विस
इसके लिए एक खास तरह के उपकरण की जरूरत होती है जो इंटरनेट कनेक्टेड क्लाउड कैम और स्मार्ट लॉक से जुड़ा होता है। इस सर्विस के तहत सिर्फ वही डिलिवरी पर्सन आपके घर तक पहुंच पाएगा, जिसे सामान डिलिवर करने के लिए कंपनी की ओर से भेजा गया है। उस व्यक्ति के पास एक ऐप होगा जिसे अनलॉक किया जाएगा।

इसके बाद आपके फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा। इसमें कई ऑप्शन्स होंगे, जिनमें से आप कोई एक चुन सकते हैं। इसमें एक ऑप्शन ‘लाइव’ का भी होगा, जिसकी मदद से आप लाइव देख पाएंगे कि डिलिवरी पर्सन आपका सामान डिलिवर कर रहा है।

Previous article27 अक्टूबर 2017 शुक्रवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next article2 नवंबर को Oppo भारत में अपना नया स्मार्टफोन F5 करेगा लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here