2 नवंबर को Oppo भारत में अपना नया स्मार्टफोन F5 करेगा लॉन्च

0

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo भारत में 2 नवंबर को अपना नया स्मार्टफोन F5 लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं. यह कंपनी का पहला बेजल लेस डिस्प्ले स्मार्टफोन होगा और यह मुंबई में लॉन्च किया जाएगा. कम बेजल वाले स्मार्टफोन का ट्रेंड शुरू हो गया है. सभी कंपनियों इस रेस में भाग लेना चाहती हैं.

हालांकि Oppo F5 में सिर्फ बेजल लेस डिस्प्ले ही नहीं बल्कि कंपनी इसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दिया है. इससे पहले तक AI का इस्तेमाल दूसरे स्मार्टफोन में पर्सनल ऐसिस्टेंट पर आमतौर पर इस्तेमाल में आता है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि कैसे यह टेक्नॉलॉजी सेल्फी का ट्रेंड बदलती है.

ओपो ने ट्विटर पर F5 की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसमें कहा जा रहा है कि Oppo F5 का कैमरा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिलकर सेल्फी ब्यूटिफिकेशन करेंगे. कंपनी का दावा है कि इसमें दिया गया सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए रियल सेल्फी लेगा जो काफी बेहतरीन होंगी.

Oppo F5 में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा. इसके अलावा इसमें 20 मेगापिक्सल रियर और 16 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे दिए जा सकते हैं.

Oppo F5 में 4GB और 6GB रैम वैरिएंट दिया जा सकता है. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें फेशियल रिकॉग्निशन फीचर भी दिया जाएगा.

हॉलीवुड फिल्म सीरीज थॉर रैगनारॉक भारत में 3 नवंबर को रीलीज हो रही है. ओपो ने इस स्मार्टफोन के लिए मार्वल इंडिया के साथ पार्टनर्शिप की है. डिज्नी इंडिया स्टूडियोज के वाइस प्रेसिडेंट अमृता पांडे ने कहा है, ‘ओपो मार्वल स्टूडियोज के लिए खास पार्टनर है. डॉक्टर स्ट्रेंज के बाद ये हमारी दूसरी पार्टनर्शिप है. हमें उम्मीद है कि इस पार्टनर्शिप के तहत इस साल की बेहतरीन फिल्म देखने आएंगे’

Previous articleअनुसूचित जनजाति के निराकृत योग्य प्रकरणों में तेजी से कार्यवाही करने के दिए निर्देश
Next articleहम रहें या न रहें, इस देश को बदनाम नहीं होने देंगे-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here