अमेरिका: वैज्ञानिकों ने बनाया जीका वायरस का पहला क्लोन

0

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पहली बार जेनेटिक इंजीनियरिंग की सहायता से अमेरिका में फैले जीका वायरस प्रजाति का क्लोन विकसित करने में सफलता हासिल की है.

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल ब्रांच (यूटीएमबी) के शोधार्थियों ने बताया कि इस शोध की सहायता सेजीका संक्रमण के लिए टीके और चिकित्सा विकास में मदद मिलेगी.

ऐसे बनाया गया क्लोन
इस शोध के लिए यूटीएमबी के अध्ययनकर्ताओं ने प्रोफेसर पेई यांग शी के नेतृत्व में पहली बार जीका वायरस के पांचजीनोम खंडों को निर्मित किया और उसके बाद उन्हें एक साथ मिलाया. इसके बाद अध्ययनकर्ताओं ने क्लोन के परीक्षण के लिए जीका माउस मॉडल को क्लोन वायरस से संक्रमित करवाकर मस्तिष्क संबंधी रोग का संप्रेषण किया.

सेल होस्ट एंड माइक्रोब में प्रकाशित हुआ है शोध
प्रोफेसर शी ने कहा, ‘यह जीका का क्लोन मच्छर संक्रमित मॉडल और यूटीएमबी जीका माउस मॉडल के साथ यह समझने में मददगार होगा कि यह वायरस इतने गंभीर रोगों से कैसे जुड़ा हुआ है.’ उन्होंने बताया, ‘यह नया क्लोन जीका वायरस के खिलाफ टीका और एंटीवायरल दवाओं के निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण होगा.’ यह शोध जर्नल सेल होस्ट एंड माइक्रोब में प्रकाशित हुआ है.

Previous articleप्याज खाने के हैं ये चौंका देने वाले फायदे
Next articleनेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत मामले में सामने आया चौंकाने वाला सच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here