आज मुंगावली में बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना का संकल्प पूरा हुआ – डॉ. नरोत्तम मिश्र

0

जनसम्पर्क, जल संसधान एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज अशोक नगर जिले के मुंगावली में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। समारोह में डॉ. मिश्र ने बाबा साहब का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने जातिगत भेदभाव मिटा कर समाज में समरसता का संदेश दिया। यही संदेश जीवन की सफलता का मूलमंत्र है।

डॉ. मिश्र ने कहा कि आज मुंगावली में बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना का संकल्प पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जातिगत भेदभाव को समाप्त कर समाज में एकरूपता लाने का प्रयास कर रही है। बाबा साहब की जन्म स्थली महू को तीर्थ स्थल का दर्जा दिलाया गया है। साथ ही बाबा साहब का भव्य स्मारक बनवाया गया है। यहाँ आने वाले दर्शनार्थियों के ठहरने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई हैं। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि मुंगावली में सर्वागीण विकास हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा।

कार्यक्रम में अशोकनगर के विधायक श्री गोपीलाल जाटव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि ,ग्रामीणजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Previous articleअप्रवासीय भारतीयों की समस्याओं के समाधान के लिये एनआरआई सेल का गठन होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next article6 जनवरी 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए शनिवार का दिन