उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ पार्टी का गठबंधन जारी रहेगा -अखिलेश यादव

0

आज अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन 2019 का लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा । और साथ में मिलकर चुनाव लड़ेगे | अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए यह सबसे झूठी पार्टी है । प्रधानमंत्री के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि जीएसटी में छूट दिए जाने के बाद 15 दिन पहले ही दिवाली हो गई है, इस पर यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि व्यापारियों से जाकर पूछो और वे ही सही जवाब देंगे।

यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद 3 बार मथुरा का दौरा करने के बावजूद योगी आदित्यनाथ ने ‘बृजभूमि’ के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि यहां तक कि वृंदावन के विकास के लिए योगी सरकार द्वारा घोषित ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ अब भी ‘ड्रीम’ है।

सपा नेता ने आगे आरोप लगाया कि योगी सरकार ने यमुना नदी साफ करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव को पार्टी में सम्मानजनक पद की पेशकश करने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह परिवार का मामला है जो आपस में ही हल हो जाएगा।

Previous articleउत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड UTDB Jobs
Next articleशिविर में हितग्राहीमूलक योजनाओं से लगभग 35 लाख रूपये के लाभ वितरण किये गये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here