एक लाख 28 हजार छात्र-छात्राओं ने किया सूर्य नमस्कार

0

सीहोर – ईपत्रकार.कॉम |स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं सहित महाविद्यालय, आश्रम शालाओं, ग्राम पंचायत एवं अन्य निकायों में सूर्य नमस्कार का आयोजन संपन्न हुआ। इसमें एक लाख 28 हजार छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार के 12 आसनों का अभ्यास एक संकेत पर विविध भारती पर प्रसारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न किया। कार्यक्रम में सबसे पहले एकत्रीकरण, वंदेमातरम्, म.प्र. गान, माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश एवं सूर्य नमस्कार के साथ प्राणायाम की क्रियाओं का प्रदर्शन समस्त अतिथि एवं छात्र-छात्राओं ने किया।

सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर में प्रात: 10 बजे से किया गया जिसमें विधायक श्री सुदेश राय, नपा अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्वार्थ बहुगुणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. केदार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री राजकुमार खत्री, डीपीसी श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री आलोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारियों ने एक संकेत पर सूर्य नमस्कार किया।

शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था में आयोजित जिला स्तरीय आयोजन में नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 6 हजार छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार में बारह आसनों का प्रदर्शन एक संकेत पर किया।

कार्यक्रम में सम्मिलित विकासखंड अनुसार पालक, शिक्षक,कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं सहित सम्मिलित अतिथियों में सीहोर विकास खंड के 13218 छात्र, 10108 छात्राएं तथा 1861 अतिथि एवं गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक, आष्टा विकास खंड के 19926 छात्र, 13211 छात्राएं तथा 2441 अतिथि एवं गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक, इछावर विकास खंड के 9780 छात्र, 7655 छात्राएं तथा 1034 अतिथि एवं गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक, बुधनी विकास खंड के 10238 छात्र, 8138 छात्राएं तथा 1104 अतिथि एवं गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक एवं नसरूल्लागंज विकास खंड के 16417 छात्र, 11226 छात्राएं तथा 1740 अतिथि एवं गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक ने अपनी सहभागिता निभाई।

Previous article14 जनवरी 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए रविवार का दिन
Next articleयोग क्रियाओं से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास-राज्यमंत्री श्री मीणा