ऐपल की मदद करेगी उसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी

0

2016 में ऐपल का आईफोन 7 सबसे सफल स्मार्टफोन्स में से एक रहा। इंटरनेट पर अब अगले आईफोन को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। इसके बारे में कई तरह की जानकारी सामने आ रही है।

वेबसाइट डिजिटाइम्स ने एक सप्लाई चेन से जुड़ी चर्चा के मुताबिक बताया है कि अगले आईफोन के लिए डिस्प्ले की सप्लाई ऐपल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी सैमसंग करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरियन टेक कंपनी अगले आईफोन के AMOLED डिसप्ले की अकेली सप्लायर होगी। यह ऐपल को हर महीने अधिकतम 20 मिलियन यूनिट प्रोवाइड करेगी।

लीक हुई यह जानकारी दोनों कंपनियों के बीच हुए डील पर आधारित है, जो इस साल अप्रैल में हुई थी। इसका फोकस मुख्य रूप से OLED पैनल पर था। खबर के मुताबिक अगले आईफोन का प्रॉडक्शन अगले साल मार्च में शुरू होगा। इसे 2017 की दूसरी छमाही के बाद लॉन्च किया जाएगा।

यदि अटकलों पर विश्वास करें तो अगला आईफोन तीन अलग स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा 4.7 इंच, 5.5 इंच और 5.8 इंच। सबसे बड़े स्क्रीन साइज वाले फोन में AMOLED डिस्प्ले होगा, जबकि दो अन्य में IPS LCD डिस्प्ले होगा।

Previous articleविदेशों में बैंक ATM की जगह यूज़ करते है ITM मशीन – विडियो
Next articleआखिर कब PAK के खिलाफ सेना का इस्तेमाल होगा: शिवसेना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here