कंधार आतंकी हमला: अफगानिस्तान में UAE के राजदूत घायल

0

ई-पत्रकार-अफगानिस्तान के काबुल में दोहरे धमाके के बाद कंधार गेस्ट हाउस में ब्लास्ट हो गया. दक्षिणी कंधार प्रांत में गवर्नर कंपाउंड में हुए इस धमाके में नौ लोगों के मारे जाने की खबर मिली है. अफगानिस्तान में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत और राजनयिकों की बैठक के दौरान इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया.

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री ने बताया कि इस आतंकी हमले में अफगानिस्तान में UAE के राजदूत जुमा मोहम्मद अब्दुल्लाह अल काबी समेत कई राजनयिक घायल हो गए. अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के मुताबिक इस हमले में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

मंगलवार को उच्च अधिकारियों, राजनयिकों और राजदूतों की बैठक के दौरान इस हमले को अंजाम दिया गया. अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे पहले मंगलवार को ही काबुल में दो आत्मघाती हमले हुए जिसमें 30 लोगों के मरने और 80 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली.

Previous articleजन्म का समय तय करता है कैसी होगी आपकी पर्सनालिटी
Next articleपंजाब-गोवा के लिए आज आ सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here