केजरीवाल की सफाई, जेठमलानी की ‘आपत्तिजनक भाषा’ से काेई लेना-देना नहीं

0

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेतली द्वारा किए गए 10 करोड़ मानहानि के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने अाया है। सोमवार को केजरीवाल की तरफ से हाईकोर्ट को बताया गया कि उन्होंने अपने वकील राम जेठमलानी को सुनवाई के दौरान जेतली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल का निर्देश नहीं दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं जेठमलानी को पत्र भेजकर कहा कि 17 मई को जेतली के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि जेठमलानी ने अदालत में कहा था कि मुवक्किल केजरीवाल के कहने पर ही उन्होंने जेतली के खिलाफ ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया था।

इसके साथ ही केजरीवाल ने जेतली द्वारा लगाए गए उन अाराेपाें से भी इंकार दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्हें अपमानित करने के मकसद से जान-बूझकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था। मामले में जेतली का कहना था कि उन्होंने केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) से जुड़े मानहानि मामले में उनका नाम गलत तरीके से लिया। आपत्तिजनक शब्द के कारण उन्हाेंने केजरीवाल पर 10 करोड़ की मानहानि का एक और मुकदमा दाखिल किया था। इस मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।

Previous articleगे था शेक्‍सपीयर, मर्दों के लिए लिखे रूमानी गीत: ब्रिटिश डायरेक्‍टर
Next articleठंडक ही नहीं बीमारियों भी देता है एयर कंडीशनर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here