जोड़ो के दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं यह घरेलू तरीके

0

आजकल के खान पान से कम उम्र में ही जोड़ो का दर्द के साथ कई जानलेवा बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं. खान पान में अधिक केमिकल की मिलावट से कम उम्र ही जोड़े जवाब दे जाते हैं. वही आजकल लोगों की दिनचर्या में भी बहुत बदलाव आया हैं जिसके चलते कम उम्र में उनको बिमारियों का शिकार होना पड़ता हैं. आजकल के युवा कसरत भी नहीं करते जिसके चलते कम उम्र में ही बीमारी जकड लेती हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आपको चलने-फिरने की इस परेशानी से कुछ आराम जरूर मिल सकता है-

– घुटनों के दर्द में कुछ आराम के लिए नारयल के तेल में सेंधा नमक काफी उपयोगी है और इसे लगाने से आपको धीरे-धीरे इस परेशानी से निजात मिल सकती है।

– अक्सर देखा जाता है कि घुटनों के दर्द से पैरों में सूजन आ जाती है जिससे चलने फिरने में खासी दिक्कत हो जाती है।

– इसके अलावा मेथी दाना इस परेशानी को दूर करने में काफी सहायक होता है।

– घुटनों के दर्द में देशी घी भी अत्यधिक उपयोगी साबित हो सकता है।

– घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए निशोथ की छाल को घी में मिलाकर भी खा सकते हैं।

Previous articleपढ़ने में अगर बच्चा करता है आनाकानी तो अपनाएं ये टिप्स
Next articleयूपी में किसानों की तकदीर बदलने पर होगा जोर-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here