नर्मदा के प्रति कृतज्ञता प्रगट करने उमड़ा जन सैलाव

0

विश्व का सबसे बडा और अनूठा नदी संरक्षण अभियान नमामि देवि नर्मदे, नर्मदा सेवा यात्रा का आज सीहोर जिले के छीपानेर ग्राम में आगमन हुआ। जिले में प्रवेश स्थल पर प्रभारी मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने कलश तथा कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने ध्वज पूजन कर आगवनी की। वहीं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निम्बार्क आश्रम से ध्वज पूजन कर उसे अपने हाथ में थामा और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने कलश पूजन कर स्वागत किया। यात्रा की अगवानी हेतु हजारों लोग भक्तिभाव से कृतज्ञभाव से शामिल हुए। सैकडों कन्याओं ने अपने सिर पर कलश धारण किया। हर घर के सामने रंगोली, पुष्प वर्षा, ढोल मंजीरों की थाप पर भजन और नृत्य आदि ने पूरा माहौल धर्ममय कर दिया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं पं. कमल किशोर नागर ने बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और मॉ नर्मदे की महाआरती की। आज ग्राम छीपानेर में पंडित कमल किशोर जी नागर ने अपने प्रवचनों उपस्थित जनसमूह को मॉ नर्मदा की महिमा का वर्णन करते हुए आमजन से मॉ नर्मदा को हमेशा पवित्र रखने की बात कही।

इन गांवों से होकर निकलेगी यात्रा

नर्मदा सेवा यात्रा 20 मार्च को नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम चौरसाखेडी, सातदेव, दिगाली, सीलकंठ और ग्राम मंडी में पैदल भ्रमण करेगी। 21 मार्च को यात्रा नीलकंठ, छिदगांव काछी, डिमावर और ग्राम बावरी, 22 मार्च को ग्राम जाजना, मट्टागांव, नेहलाई, नेऊगांव, मरदानपुर और आंवलीघाट पहुंचेगी। 23 मार्च को यात्रा बुधनी तहसील के ग्राम गांजीत, पथौडा, चारूआ, जहाजपुरा, नीनोर, कीरमकोडिया और पुराना होलीपुरा, 24 मार्च को ग्राम देवगांव, महूकला, पातालखोह, बेरखेडी, ग्राम ग्वालिया वाहन से तथा बुधनी दशहरा मैदान पैदल चल कर और बुधनी घाट वाहन द्वारा पहुंचेगी। 25 मार्च को यात्र-वाहन द्वारा ग्राम जमोनिया, जर्रापुर, जोशीपुर, बगवाडा हनुमानगढी, रामनगर और बांद्रभान माई की बगिया पहुंचेगी तथा ग्राम जहानपुर, हिरानी, शाहगंज यात्रा पैदल चल कर पहुंचेगी। 26 मार्च को यात्रा पैदल चल कर ग्राम मढावन प्लाट, बनेटा, ग्राम सुडानिया पहुंचेगी। 27 मार्च को यात्रा ग्राम हथनौरा, सरदारनगर और ग्राम जैत पैदल चलकर पहुंचेगी तथा 28 मार्च को यात्रा ग्राम नारायणपुर, नांदनेर, कुसुमखेडा, देहरी, सोमलवाडा तथा ग्राम बम्होरी पैदल चलकर पहुंचेगी। यहां से यात्रा रायसेन जिले में प्रवेश करेगी।

यहां पहुंचेंगे धर्मगुरू

नर्मदा सेवा यात्रा 20 मार्च,2017 को मंडी में पंडित कमल किशोर जी नागर एवं डॉ. एम.डी.थामस, 21 मार्च को ग्राम बाबरी में राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी शीलू दीदी, 22 मार्च को आंवलीघाट में स्वामी विज्ञानानंद जी एवं पं. कमल किशोर जी नागर, 23 मार्च को होलीपुरा में श्री शिवानंदजी महाराज मात्रे सदन हरिद्वार, 24 मार्च को बुधनी में श्री सुधांशु महाराज,25 मार्च को शाहगंज में श्री सतगुरू जग्गी वासुदेव जी, स्वामी कापरीजी तथा पर्यावरणविद् सुश्री सुनीता नारायण, 26 मार्च को सुडानिया में पं. कमल किशोर जी नागर, श्री स्वामी कापरी जी तथा पं. सुभाष भार्गव जी, 27 मार्च को ग्राम जैत में पं.कमल किशोर जी नागर, स्वामी कापरी जी एवं श्री कमलानंद जी महाराज गौरा वाले संत तथा 28 मार्च,2017 को ग्राम नांदनेर में ज्ञानी श्री दिलीप सिंह जी एवं डॉ. ए.एस.भल्ला एवं 100 सिख धर्म प्रतिनिधि आएंगे और नमामि देवि नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा में श्रद्धालुओं को प्रवचन देकर उनके कल्याण के लिए मार्ग दिखाएंगे। गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा भारती उक्त समस्त स्थानों पर उपस्थित रहेगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे सुविख्यात कलाकार

नममि देवि नर्मदे नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान 21 मार्च को ग्राम बाबरी में श्री चरणसिंह सोढी, 22 मार्च को आंवलीघाट में श्रीमती सुचित्रा हरमलकर, 23 मार्च को ग्राम होलीपुरा में स्थानीय कलाकारों द्वारा, 24 मार्च को बुधनी में श्री लखवीर सिंह लख्खा, 25 मार्च को शाहगंज में ईशा फाउन्डेशन सांस्कृतिक टीम, 26 मार्च को ग्राम सुडानिया में श्री अनिल श्रीवास्तव, 27 मार्च को ग्राम जैत में श्री कैलाश खेर एवं श्रीमती अनुराधा पौडवाल द्वारा शानदार गायन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।

Previous articleआनंद विभाग का गठन और नर्मदा सेवा यात्रा अभिनंदन करने योग्य-बौद्ध धर्म गुरू श्री लामा
Next articleसांसद पद नहीं छोड़ेंगे पार्रिकर, योगी और मौर्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here