नाकामी का डर कभी नहीं जाएगा : आलिया भट्ट

0

नई दिल्ली: फिल्मों की सफलता के मामले में आलिया भट्ट की किस्मत अच्छी रही है लेकिन जिंदगी में नाकामी का डर उसे हमेशा डराता है। अपने चार साल के फिल्मी करियर में 23 वर्षीय अदाकारा की एक फिल्म फ्लॉप हुई और आलिया का कहना है कि यह असफलता उनके लिए एक सबक रही जिसने उन्हें मजबूत होना सिखाया । आलिया ने कहा, ‘‘नाकामी के डर से कभी नहीं उबर पाउंंगी । अतीत में मेरी एक फिल्म नहीं चली और जो हुआ उससे मैं खुश हूं क्योंकि अगर एेसा नहीं होता तो मुझे पता पता ही नहीं चलता कि सफल न होने पर कैसा महसूस होता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रक्रिया का हिस्सा है। आपको खड़ा होने के लिए गिरना चाहिए। महत्वपूर्ण है कि आपको पता होना चाहिए कि एेसी स्थिति आए तो क्या करना चाहिए।’’ ‘उड़ता पंजाब’ में अपनी अदाकारी से दिल जीतने वाली अदाकारा ने कहा कि वह अपने करियर के बारे में ज्यादा नहीं सोचतीं और जो चीजें हुयी उससे खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत आभारी हूं। मैं बैठकर अपने करियर का विश्लेषण नहीं कर सकती क्योंकि यह बहुत उबाउ है। मैं उनमें नहीं हूं जो बैठकर हर दिन चीजों के बारे में सोचें।’’ आलिया अब शाहरूख खान के साथ गौरी शिंदे की फिल्म ‘‘डियर जिंदगी’’ में नजर आने वाली हैं। आलिया ने अभिनेता वरूण के साथ करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से करियर की शुरूआत की थी । बाद में यह दोनो ‘हपटी शर्मा की दुल्हनिया’ में नजर आए थे। दोनों की जोड़ी आगामी दिनों में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में नजर आएगी ।

Previous articleमोदी सरकार ने 2024 ओलंपिक में 50 मेडल लाने का लक्ष्य बनाया
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने हमीदिया अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here