मोदी सरकार ने 2024 ओलंपिक में 50 मेडल लाने का लक्ष्य बनाया

0

भारत सरकार ने 2024 के ओलंपिक खेलों में देश के खाते में 50 पदक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मोदी सरकार ने गुरुवार को इस बारे में अपनी रणनीति के बारे में जानकारी भी साझा की. रियो ओलिंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन के तुरंत बाद ही मोदी सरकार ने अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया था.

2024 ओलंपिक में 50 मेडल लाने का लक्ष्य
लोकसभा में रत्न लाल कटारिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल ने बताया कि नीति आयोग ने ‘आओ खेलें’ नाम से एक पत्रिका प्रकाशित की है, जिसमें 2024 के ओलंपिक में 50 पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सरकार का खेलों पर ध्यान है
गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक का जो प्रारूप है, उसे अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों से सलाह ली जा रही है. उनका कहना है कि सरकार इस विधेयक को अमल में लाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.

Previous articleसहकारी बैंक और सोसायटी के ऋण खातों में 500 अथवा 1000 के नोट होंगे स्वीकार
Next articleविपक्ष के अलावा नोटबंदी पर सारा देश सरकार के साथ- अरुण जेटली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here