परमाणु परीक्षण की निंदा : भारत ने उत्तर कोरिया से ऐसे कार्यो से दूर रहने का भी आह्वान किया

0

भारत ने रविवार को उत्तर कोरिया की ओर से किए गए परमाणु परीक्षण की निंदा की. साथ ही कहा कि इस परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने एक बार फिर कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निशस्त्रीकरण की अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है. भारत ने उत्तर कोरिया से ऐसे कार्यो से दूर रहने का भी आह्वान किया, जिससे क्षेत्र और क्षेत्र से बाहर शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचता है.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, “भारत डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण की निंदा करता है.” बयान के अनुसार, “यह बहुत ही चिंताजनक है कि उत्तर कोरिया ने एक बार फिरकोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निशस्त्रीकरण के उद्देश्यों को पाने की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है. हम उत्तर कोरिया से ऐसे कार्यो से दूर रहने का आह्वान करते हैं, जिससे क्षेत्र और क्षेत्र से बाहर शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचता है.”

विदेश मंत्रालय ने कहा,” भारत परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकी के प्रसार से भी चिंतित है, जिससे भारतीय सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.”

Previous article4 सितम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next articleतिलक लगाने और पैर छूके प्रणाम करने के है ये जबरदस्त फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here