ब्रेक से मेरी बेटी को अपने पिता को पहचानने में मदद मिलेगी: धोनी

0

महेंद्र सिंह धोनी खेल के साथ-साथ कई बार अपनी बातों से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक वाकया बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के खत्म होने के बाद देखने को मिला। धोनी से पूछा गया कि इस मौजूदा सीरीज के बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से ब्रेक पर रहेंगे।

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि लंबे समय के बाद इस टी20 सीरीज के बाद मैं क्रिकेट से कुछ आराम लूंगा। मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी (15 महीने की जीवा) अब भी मुझे पहचानती है। मैं अपनी बेटी को महसूस कराऊंगा कि मैं उसका पिता हूं और परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करूंगा।’

धोनी अब अक्टूबर में ही क्रिकेट खेलते नजर आएंगे जब वह न्यू जीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगे।

 बुधवार को समाप्त हुई वनडे सीरीज में वह अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी योजना सचमुच अच्छी रही और यही अहम होता है। तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने समय समय पर विकेट चटकाये और विपक्षी टीम को दबाव में डाल दिया। इसलिए मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं।’
Previous article‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ सवाल से थका नहीं: राजमौली
Next articleआजम का PM पर निजी हमला, कहा- जो पत्नी को हक नहीं दे पाया, वह बेटियों को हक की बात करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here