भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच 13 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

0

नई दिल्लीः भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यां और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माजूदगी में रणनीतिक सहयोग सहित 13 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस दाैरान पीएम माेदी ने अबूधाबी में मंदिर के लिए जमीन आवंटित करने के लिए अबूधाबी के युवराज का शुक्रिया अदा किया।

– यूएई हमारे महत्वपूर्ण साझेदारों व करीबी मित्र में से एक है। अगस्त 2015 और पिछले साल फरवरी में हुए हमारी मुलाकात काफी अच्छी रही है। हमने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की थी।

– प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यूएई को करीबी मित्र के साथ भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया।

– हमें ऐसा लगता है कि हिंसा व आतंकवाद के खात्मे के लिए हमारी बढ़ती साझेदारी देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

– अबू धाबी में मंदिर के लिए जगह देने पर प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के युवराज को धन्यवाद कहा।

– उन्होंने आगे कहा कि हमारे नजदीकी साझेदारी न केवल दोनों देशों बल्कि पड़ोसियों के लिए भी महत्वपूर्ण है।

– भारत की वृद्धि में यूएई महत्वपूर्ण सहयोगी है और हम उनकी ओर से भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश का स्वागत करते हैं।

Previous articleरिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट होंगे अबू धाबी के प्रिंस, दिल्ली में मोदी ने किया रिसीव
Next articleगूगल भी मना रहा है गणतंत्र दिवस, डूडल पर दिखा राजपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here