मजबूत टीम जापान के खिलाफ तैयार होना होगा-कोच स्टीव कूपर

0

इंग्लैंड के मुख्य कोच स्टीव कूपर ने जोर दिया कि उनकी टीम ग्रुप एफ में शीर्ष पर रहने से आत्ममुग्ध नहीं होगी और वे मंगलवार को जापान के खिलाफ होने वाले प्री क्वार्टरफाइनल के अलावा कुछ और नहीं सोच रहे हैं।

इंग्लैंड ने बीती रात इराक को 4-0 से शिकस्त दी। इस जीत के बाद कूपर ने कहा कि हमारे लिए सब कुछ सामान्य ही होगा, हमें अपने खेल को देखना होगा और आराम करके उबरना होगा। हमें मजबूत टीम जापान के खिलाफ तैयार होना होगा। हमारे पास रणनीति बनाने के लिये दो दिन हैं।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की मुश्किल ग्रुप में शीर्ष पर रहने से काफी प्रशंसा होगी। लेकिन कोई भी आत्ममुग्ध नहीं होगा। इंग्लैंड ने तीनों मुकाबले जीते और उसने केवल दो गोल गंवाए और 11 गोल दागे। कूपर ने कहा कि यह एक के बाद एक कदम उठाने की प्रक्रिया है। हम निश्चित रूप से क्वालीफाई करके खुश हैं जिससे हमने 9 अंक जुटाए और 11 गोल दागे जबकि 2 गोल गंवाए। यह शानदार है। पहला उद्देश्य नाकआउट में क्वालीफाई करने का था।

Previous articleअमरीका सरकार को अपनी वीजा नीति पर निर्णय लेते समय इस पर उपयुक्त रूप से विचार करना चाहिए
Next articleजाने धनतेरस पर खरीदी और पूजन करने का सबसे बढ़िया शुभ मुहूर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here