राम गोपाल वर्मा बोले- ‘अमिताभ के बिना ‘सरकार’ नहीं’

0

अमिताभ बच्चन और राम गोपाल वर्मा ने हमेशा एक दूसरे के साथ ‘सरकार 3’ में काम करने की ख्वाहिश जाहिर की है और बहुत वक्त से कयास लग रहे थे कि ‘सरकार 3’ कब शुरू होगी.

अब राम गोपाल वर्मा ने इस बात को माना है कि अगले महीने से वो अमिताभ के साथ ‘सरकार 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे. निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्में लाइन से फ्लॉप हो रही थी अब ये उनके लिए एक बड़ा मौका है जिससे वो अमिताभ के साथ अपनी हिट सीरीज के साथ वापसी कर सकेंगे. रामू का ये भी मानना है अमिताभ के बगैर ‘सरकार’ कभी नहीं बन सकती. हॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म ‘गॉड फादर से प्रेरित है ‘सरकार’.

पहली ‘सरकार’ और दूसरी ‘सरकार’ में अमिताभ के अलावा अभिषेक बच्चन बेहद दमदार भूमिका में दिखे थे लेकिन दूसरे पार्ट में उनके किरदार की मौत हो जाती है. तो देखना दिलचस्प होगा ‘सरकार’ का जानशीन कौन अभिनेता निभाएगा. वैसे सुशांत सिंह राजपूत और रितिक रोशन के नाम की चर्चा थी, लेकिन ये तो तय है कि अमिताभ बच्चन एंग्री ओल्ड मैन के तौर पर दिखेंगे.

Previous articleमाखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र खुलेंगे
Next articleअनगिनत देशभक्तों के बलिदान से देश हुआ स्वतंत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here