राहुल को ब्रिटिश नागरिकता के मुद्दे पर नोटिस, लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने मांगा जवाब

0

बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली लोकसभा की एथिक्स कमिटी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछा है कि क्या उन्होंने कभी खुद को ब्रिटिश नागरिक घोषित किया था?

सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाया था मामला
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पिछले साल नवंबर में इस मामले को उठाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता और संसद की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी. स्वामी ने दावा किया था कि राहुल ने लंदन में एक प्राइवेट कंपनी चलाने के लिए खुद को ब्रिटिश नागरिक (2003-2009) बताया था.

महेश गिरी ने भी की थी राहुल की श‍िकायत
स्वामी की चिट्ठी के बाद पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरी ने जनवरी में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को इस बारे में पत्र लिखा था. लोकसभा स्पीकर ने यह मामला आडवाणी की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी को भेज दिया था. एथिक्स कमेटी ने पिछले हफ्ते राहुल को पत्र भेजकर उनसे जवाब मांगा.

कांग्रेस इन आरोपों को पहले ही सिरे से ख‍ारिज कर चुकी है. हालांकि ताजा नोटिस पर कांग्रेस या राहुल गांधी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Previous articleकिसानों को राहत देने में धन की कमी नहीं होगी
Next articleप्रधानमंत्री श्री मोदी 125वीं अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम में महू आयेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here