रोजाना पीएं बादाम दूध और रहे कई बीमारियों से दूर!

0

दूध में  कैल्शियम और आयरन की मात्रा अधिक होती है, इसलिए बच्चों और बड़ों को रोजाना दूध पीने की सलाह दी जाती है, वहीं बादाम में कैल्शियम, मैग्नीशियम, जैसे न्यूट्रिएंट्स भरपूर होते है। रोजाना बादाम का 4-5 गिरिया लेने से सेहत को काफी फायदा मिलता है। इससे सर्दी भी दूर होती है। अगर इन बादाम और दूध को मिलाकर पीया जाए तो कई तरह की बीमारियां दूर हो सकती है। आइए जानते है बादाम दूध केै फायदे।

1. जोड़ों का दर्द 
इस ड्रिंक में कैल्शियम की काफी मात्रा होती है, जो जोड़ों के दर्द में सहायक माना जाता है। इस ड्रिंक को रोजाना पीने से हड्डियां मजबूत रहती है।

2. मसल्स मजबूत 
बादाम और दूध में प्रोटीन की काफी मात्रा होती है। इसको मिलाकर पीने से मसल्स को मजबूती मिलती है।

3. कोलेस्ट्रॉल लेवल 
इस ड्रिंक में कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है। इसके रोजाना सेवन से हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी कई समस्या से बचा जा सकता है।

4. वजन कम 
इस ड्रिंक में कैल्शियम काफी होता है, जो वजन को कंट्रोल करने का काम करता है।

5. बीपी कंट्रोल 
बादाम और दूध में पोटैशियम की मात्रा होती है, जो बीपी के लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है।

Previous articleटूथपेस्ट को अगर करेंगे यहाँ इस्तमाल तो होंगे बहुत फायदे
Next article21 जनवरी को जयन्तसेन धाम में आयोजित होगा चातुर्मास स्मृति महोत्सव