समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

0

अशोकनगर  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद की अध्‍यक्षता में सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न हुई। बैठक मे मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश कुमार शर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री ए.के.चांदिल, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री अखिलेश जैन, अतिरि‍क्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह, समस्‍त एस.डी.एम. तहसीलदार, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री बी.एस्‍.जामोद ने सी.एम.हेल्‍पलाइन के अंतर्गत 300 दिवस से अधिक लंबित आवेदनों का निराकरण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही सी.एम. हेल्‍प लाईन की शिकायतों का विभागवार निराकरण तत्‍परता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। विभागों में तत्‍संबंधी आवेदन लंबित न रहें इस पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। उन्‍होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी मुंगावली विधानसभा उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जो जिम्‍मेदारी तय की गई है उनका निर्वहन पूर्ण ईमानदारी एवं सजगता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्‍होंने कहा कि राजस्‍व अधिकारी मोबाईल गिरदावरी के कार्य में तेजी लाएं। साथ ही शांति धाम एवं खेल मैदान पर किये गये अतिक्रमण शीघ्र हटाए जाएं। उन्‍होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि घोषित किये जाने तथा लेआउट तैयार किये जाने के निर्देश दिए।

मुख्‍यमंत्री का संभावित भ्रमण कार्यक्रम 19 जनवरी को
बैठक में बताया गया कि आगामी 19 जनवरी को प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संभावित भ्रमण मुंगावली विकासखण्‍ड के ग्राम पंचायत मल्‍हारगढ में प्रस्‍तावित है। भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्‍यक तैयारियां समय से पूर्ण की जाना सुनिश्चित करें। साथ ही लोकार्पण, शिलान्‍यास तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ का वितरण कराया जाए।

बैठक में गणतंत्र दिवस, भारत पर्व, पी.जी.सेल, मतदाता जागरूकता, जनसुनवाई, स्‍वच्‍छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, माह जनवरी में सेवानिवृत होने वाले पेंशन प्रकरणों तथा यू.डाईज अपडेशन के बारे में विस्‍तृत समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए।

Previous articleस्वच्छता सर्वेक्षण कार्य की नियमित मॉनीटरिंग की जाए – श्रीमती माया सिंह
Next articleबहेरा में मनरेगा के तहत तालाब के गहरीकरण का कार्य होगा – श्री रूस्तम सिंह