सुबह सेक्स करने से होते है अनेक फ़ायदे

0

हाल में हुई कुछ खोजें बताती हैं कि सुबह के समय सेक्स आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। तो अब आपको समय तो निकालना ही पड़ेगा। सुबह के समय सेक्स करने से होने वाले कुछ फायदे ये रहे:

1। सेक्स की इच्छा में वृद्धि:
सुबह आप तरोताजा होते हैं इसीलिए सेक्स का आनंद भी अपने चरम पर होता है। इस कारण जननागों में रक्त का संचार भी स्वस्थ होता है और आपकी सेक्स की इच्छा बढती है।

2। चमकदार त्वचा:
सेक्स के कारण शरीर में एस्ट्रोजन नाम के हॉर्मोन का स्राव बढ़ जाता है जिस कारण महिलाओं की त्वचा स्वस्थ और चमकदार हो जाती है।

3। दिल के दौरे से बचाव:
सुबह के समय सेक्स आपके रक्तचाप को बहुत हद तक कम कर देता है और जब आपका रक्तचाप नियंत्रित रहता है तो दिल का दौरा पड़ने की सम्भावना भी कम हो जाती है।

4। अवसाद का इलाज:
एक शोध में पाया गया है कि यदि आप सुबह देर तक सेक्स का आनंद लेते हैं तो मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन नाम का हॉर्मोन स्रावित होता है जो अवसाद कम करने में मदद करता है।

5। आघात से बचाव:
चूंकि सुबह के समय सेक्स से आपका रक्तचाप घटता है और आपकी धमनियों को पतला करता है, अतः आघात का खतरा भी कम हो जाता है।

6। प्रतिरोधक क्षमता में सुधार:
सुबह सेक्स से शरीर में इम्मुनोग्लोबुलिन A बनने की मात्र में वृद्धि होती है जिससे आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढती है और आपका शरीर बीमारियों से डटकर लड़ पाता है।

7। वज़न कम करने में सहायक:
सुबह सेक्स करने से एक बार में करीब 300 कैलोरी खर्च होती हैं जो आपके वज़न को घटाने में सहायता करती है।

Previous articleजिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए शादी से पहले ही कर ले ये बातें!
Next articleRSS का बड़ा बयान, कहा- आरक्षण होना चाहिए खत्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here