‘सैमसंग पे’ पर आया SBI डेबिट कार्ड सपोर्ट

0

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और सैमसंग इंडिया ने मंगलवार को पेमेंट प्लेटफार्म ‘सैमसंग पे’ पर SBI डेबिट कार्ड के हाई वैरिएंट के चलने जानकारी दी.

इस साझेदारी से SBI का डेबिट कार्ड रखने वाले खरीदारी करते समय पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) कार्ड मशीन पर सैमसंग स्मार्टफोन के प्रयोग से भुगतान कर सकेंगे.

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा, ‘सैमसंग और एसबीआई दोनों भारत में जानेमाने नाम हैं और दोनों का मिलकर काम करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है.’

SBI के डेबिट कार्ड यूजर्स को सैमसंग पे से भुगतान करने पर शुरुआत में 500 रुपये का कैशबैक लाभ मिलेगा.

एसबीआई के राष्ट्रीय बैंकिंग समूह के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार का कहना है, ‘हम सेवाओं, उत्पादों और लेन-देन में डिजिटल पहल की हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. सैमसंग पे के साथ भागीदारी ऐसा ही एक कदम है, जो हमारे ग्राहकों को डिजिटल होने का एक और कारण मुहैया कराएगा.’

सैमसंग पे यूजर्स को मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन (MST) तकनीक से बिना फिजिकल कार्ड के सैमसंग स्मार्टफोन्स के द्वारा ऑफलाइन भुगतान की सेवा मुहैया कराता है.

Previous article2 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए बुधवार का दिन
Next articleडिप्रेशन को हल्के में ना लें , हो सकता है जानलेवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here