स्वच्छता संदेश देने मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

0

सागर  – ईपत्रकार.कॉम |स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत नगर निगम सागर द्वारा जन-जागरूकता एवं स्वच्छता का संदेश देने के लिये मैराथन दौड़ का शुभारंभ प्रातः 8 बजे नगर निगम स्टेडियम से किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री अभय दरे, नगर निगम अध्यक्ष श्री राज बहादुर सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री सुधीर यादव, कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अनुराग वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री गौरव बैनल, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, अधिकारीगण, पत्रकारबंधु एवं प्रतिभागी उपस्थित थे। महापौर श्री अभय दरे, कलेक्टर श्री सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अनुराग वर्मा द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात् रैली को हरी झण्डी दिखाकर दौड़ शुरू करवाई गई।

महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के लिये सागर को स्वच्छता में बेहतर स्थान दिलाने के उद्देश्य से इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री अभय दरे ने स्वच्छता के महत्प के बारे बताया तथा स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत सभी को अपने मोबाईल से 1969 पर कॉल कर अपना फीडबैक देकर सागर को स्वच्छता सूची में अग्रणी बनाने की अपील की गई। नगर निगम अध्यक्ष श्री राजबहादुर सिंह ने मैराथन दौड़ के रूट की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी और सागर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिये सभी लोगों से सहभागी बनने कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धा बिना किसी को नुकसान पहुंचाकर खिलाड़ी भावना को ध्यान में रखकर करनी चाहिये। खेलों में हार-जीत लगी रहती है। मैराथन दौड़ नगर निगम स्टेडियम से प्रारंभ होकर बंगाली काली तिराहा, बस स्टैण्ड, तीन मढ़िया, परकोटा, तीन बत्ती, कोतवाली रोड़, बड़ा बाजार, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ बस स्टैण्ड, विजय टाकीज, परकोटा व प्राइवेट बस स्टैण्ड होते हुये फिर से स्टेडियम पहंची।

यहां दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। पुरूष वर्ग में प्रथम पुरस्कार मनीष शर्मा, द्वितीय पुरस्कार पवन कुमार रैकवार एवं तृतीय पुरस्कार रोहित यादव ने तो वहीं महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार आस्था रजक, द्वितीय पुरस्कार, पूनम लोधी तथा तृतीय पुरस्कार अंकिता शुक्ला ने जीता। 73 वर्षीय श्री रतनदीप ने मैराथन दौड़ पूरी कर नई युवा पीढ़ी को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। अधिकारी वर्ग में यह दौड़ सहायक आयुक्त श्री शिवप्रसाद धुर्वे, श्री राहुल वासनिक सहायक संचालक जनसम्पर्क विभाग ने पूरी की।

पुरस्कार वितरण के पश्चात् महापौर अभय दरे नगर निगम अध्यक्ष श्री राजबहादुर सिंह एवं श्री अनुराग वर्मा द्वारा कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संतोष शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

Previous articleश्रम विभाग की योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाये – मुख्यमंत्री
Next articleसभी छात्रावासों में छात्रों को उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया करायें – कमिश्नर