3 हजार से कम की कीमत में माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन

0

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने 3 हजार से कम की कीमत में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए है. इन्हें मार्केट में ‘माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम’ और ‘माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 2’ के नाम से पेश किया गया है.

कंपनी ने बोल्ट सुप्रीम की कीमत 2,749 रुपये रखी है, वहीं बोल्ट सुप्रीम 2 की कीमत 2,999 रुपये है. ये दोनों स्मार्टफोन क्वाड कोर चिपसेट और 3जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस हैं. कंपनी को ऐसी उम्मीद है कि कम कीमत में दमदार फिचर्स के चलते ये स्मार्टफोन काफी पसंद किए जाएंगे.

 माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम की खासियत
माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम में 3.5 इंच के डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 512MB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमीरी 4GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32 जीबी तक किया सकता है.

इस 1200mAH बैट्री वाले स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा है. फिलहाल यह शैंपेन एंड व्हाइट और ग्रे एंड ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

 माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 2 की खासियत
माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 2 में 3.9 इंच के डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 512MB रैम दिया गया. इसकी इंटरनल मेमीरी 4GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32 जीबी तक किया सकता है.

यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 1400mAH की बैट्री दी गई है. फिलहाल ये ग्रे कलर में उपलब्ध है जिसे खरीदने पर आपको फ्री फ्लिपकवर भी मिलेगा.

Previous article“आपकी सजायी उज्जैन नगरी में भरपूर सहयोग मिला”
Next articleमध्यप्रदेश के नव-निर्माण में साधु-संतों का आशीर्वाद मिलता रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here