Amazon ने अपनी Echo series के नए स्पीकर्स भारत में लांच किए

0

दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न ने भारत में अपने नए एको डिवाइसेज को लांच कर दिया है। अपनी इस नई सीरीज में कंपनी ने अमेज़न एको, एको डॉट और एको प्लस को लांच किया है। ये सभी डिवाइसेज अमेज़न पर उपलब्ध हैं।

उपलब्धता
कंपनी के मुताबिक, एक सीमित समय के लिए ग्राहकों को 30 पर्सेंट का डिस्काउंट और एक साल की प्राइम मेंबरशिप भी फ्री दी जाएगी। इन डिवाइसेज की शिपिंग 30 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

फीचर्स
इन नए डिवाइसेज के फीचर्स की बात करें तो इनसे 7 माइक्रोफोन्स को कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इनमें दमदार वूफर्स भी लगे हैं। एको डॉट को ब्लूटूथ के जरिए एक्सटरनल स्पीकर्स से भी कनेक्ट किया जा सकता है। एको डॉट और एको प्लस वॉइस कमांड पर भी काम करने में सक्षम हैं। सभी तीन डिवाइसेज को वाई-फाई से भी कनेक्ट करके म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है।

कीमत
अमेज़न एको की कीमत 9,999 रुपए, एको डॉट की 4,499 रुपए और एको डॉट प्लस की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है।

Previous articleमद्य निषेध सप्‍ताह के अंतर्गत रैली का आयोजित
Next articleराजस्व मामलों में अनावश्यक विलंब न हो – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here