Intex ने 3,999 रुपये में लॉन्च किया फिंगरप्रिंट सेंसर वाला Cloud Scan FP

0

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने सिर्फ 3,999 रुपये में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन Cloud Scan FP लॉन्च किया है. इससे पहले भी कंपनी ने Cloud S9 लॉन्च किया था जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया था. हालांकि नए स्मार्टफोन में 4G कनेक्टिविटी नहीं दी गई है.

5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.2GHz स्प्रेडट्रम क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश और f/2.8 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील के जरिए खरीदा जा सकता है. इसके किनारे मेटल के बने हैं और यह शैंपेन और ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.

इसकी बैट्री 2,450mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 5 घंटे की टॉक टाइम और 110 घंटे की स्टैंडबाइ बैकअप देगी.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, FM रेडियो, जीपीएस, वाईफाई 802, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और दो सिम स्लॉट दिए गए हैं.

Previous articleजिसमें सबका सुख और कल्याण हो वही लोक नीति-मुख्यमंत्री चौहान
Next articleरिलायंस जियो का वेलकम ऑफर की अवधि‍ बढ़ाने के तेयारी में है कंपनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here