J&K: पुंछ के घर में छिपकर फायरिंग कर रहे आतंकी, पुलिस कांस्टेबल शहीद

0

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज सैन्य ठिकाने के पास आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के अल्लाहपीर इलाके में आतंकवादियों और सेना तथा पुलिस की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड में विशेष अभियान दल का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया। इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर और एक नागरिक घायल हो गया।

राजौरी-पुंछ के पुलिस उप महानिरीक्षक जानी विलियम्स ने कहा कि हमारा एक जवान शहीद हुआ है, मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ सुबह करीब सवा आठ बजे शुरू हुई। आतंकवादियों ने नाजिर अहमद नाम के शख्स के घर से फायरिंग शुरू की। मिनी सचिवालय के निर्माणाधीन भवन से भी फायरिंग हो रही थी। इसके बाद सेना तथा सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड जारी थी।

3 उग्रवादी ढेर
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के नौगाम में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन घुसपैठियों की इस हरकत को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया। इस मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए।

सेना ने इलाके को कराया खाली
हमले को देखते हुए सेना ने उस इलाके से लोगों को हटा दिया है। कुल कितने आतंकी हैं, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक साथ कई जगहों से फायरिंग हो रही है।

3 जगह घुसपैठ की कोशिश
कश्मीर घाटी में एलओसी के पास तीन जगहों पर घुसपैठ की कोशिश हुई है। पहली घुसपैठ नौगाम सेक्टर में हुई है, जहां सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। अभी वहां सेना का ऑपरेशन चल रहा है। दूसरी घुसपैठ की कोशिश बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में हुई है, जहां सेना के ऑपरेशन के कारण घुसपैठिए पाकिस्तान की तरफ वापस चले गए हैं। वहीं, तीसरी घुसपैठ की कोशिश कुपवाड़ा के एक इलाके में हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि 9/11 आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर आतंकी एलओसी के अलग-अलग सेक्टरों से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में एलओसी पर सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

Previous articleदिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Next articleप्रदेश में निर्धनों के लिये 13 लाख आवास बनेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here