SCAM : देश को मोदी और शाह से बचाना है- सीएम अखिलेश

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के SCAM वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने अपनी एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश को SCAM से बचाना है। जिनके नाम में ‘ए’ और ‘एम’ आता है, देश को उनसे बचाना है। इन दोनों का नाम मोदी और अमित शाह हैं।

रैली के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पलायन किया है। गुजरात से शायद पीएम नहीं बन सकते थे। वहीं, सीएम औरेया के बिधूना में हुई जनसभा में कहा था कि सरकार आने के बाद पुलिस भर्ती में सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ेगी

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जितने लैपटॉप समाजवादी सरकार ने बांट दिए, उतने किसी ने नहीं बांटे होंगे। रोजगार के लिए यूपी में विशेष इंतजाम किए जाएंगे। नेताजी पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि हमें नेताजी ने ही राजनीति में भेजा है, ट्रेनिंग दी है।

सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस को ज्यादा सीट देकर हमने अपना दिल बड़ा किया। दोस्ती बड़े दिल के साथ करनी चाहिए। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर जो एक बार चल लेगा वह सपा के अलावा किसी और को वोट नहीं देगा।

रसूलाबाद में ये बोले सीएम अखिलेश

रसूलाबाद की जनसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी झूठे वायदों की राजनीति करती है। बजट में गांव और किसान को दरकिनार कर दिया गया। यूपी में 2017 का चुनाव देश की दिशा बदलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हाथ से साइकिल और मजबूत होगी। सीएम ने कहा कि सरकार आने पर रसूलाबाद में क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा।

Previous articleमां लक्ष्मी का वाहन उल्लू ऐसे बनाता है मालामाल
Next article17 फरवरी को हो सकती है नष्ट हमारी दुनिया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here