कांग्रेस के लिए किसान सिर्फ वोट बैंक, हमारे ल‍िए अन्नदाता- पीएम मोदी

0

झारखंड के पलामू में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए किसान सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक है लेकिन हमारे लिए किसान हमारा अन्नदाता है, कांग्रेस और भाजपा में यही अंतर है। आज हिन्दुस्तान में पडोस के राज्यों के साथ झगड़े चल रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट में केस लंबित हैं। वहीं बिहार और झारखंड की सरकारों ने पानी की समस्या को सुलझा लिया।

पीएम मोदी ने कहा कि 500 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इनमें सिंचाई की छह बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा सोन नदी से पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति परियोजना की भी नींव रखीं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 25 हजार ग्रामीण घरों के लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी कराया। प्रधानमंत्री नॉर्थ कोयल प्रोजेक्ट के बचे काम को पूरा करने की परियोजना का भी शिलान्यास किया। इससे राज्य की 39801 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। बतरे, बीयर व बाइबांकी जलाशय के जीर्णोद्धार से भी 2200 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी।

Previous articleरोजाना पीएं बादाम दूध और रहे कई बीमारियों से दूर!
Next articleजानिए सुर्य़ास्त के बाद क्यूं नहीं लगाना चाहिए घर में झाडू