UP में अब योगी राज, 15 दिन में मंत्रियों को देना होगा संपत्ति का ब्यौरा

0

योगी आदित्यनाथ की आज देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी हुई। योगी के साथ दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी शपथ ली। लखनऊ के स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, नीतिन गडकरी, गोवा के सीएम मनोहर पार्रिकर सहित यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। योगी की फौज में 43 मंत्री शामिल होंगे।

यूपी के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने कार्यभार संभाल लिया| रविवार को अपने मंत्रियों के साथ औपचारिक मीटिंग की| इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की| वहां उन्होंने मीडिया के कुछ सवालों का जवाब देते हुए कहा- हम सबका विकास करेंगे| सब वादे पूरे होंगे. इस दौरान योगी सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया| यूपी की बीजेपी सरकार ने अपने सभी मंत्रियों से 15 दिन के भीतर प्रॉपर्टी का पूरा ब्यौरा मांगा है|

सबको देना होगा प्रॉपर्टी का ब्यौरा
यूपी सरकार की ओर से पक्ष रखने के लिए योगी ने श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थ नाथ सिंह को प्रवक्ता नियुक्त किया है| दोनों मंत्री भी हैं| योगी के जाने के बाद श्रीकांत शर्मा ने कहा- हमने अपने सभी मंत्रियों से प्रॉपर्टी सार्वजनिक करने के लिए कहा है| इसके लिए 15 दिन का वक्त दिया गया है|

Previous articleकॉलेज में पहला दिन शुरू करने से पहले आजमाएं ये टिप्‍स
Next articleदिल्ली पहुंचे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, PM-राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here