अगर आप का भी काम में नहीं लगता है मन तो करें ये काम

0

कई बार एेसा होता है कि हर कोई घर से तो खुश होकर ही अपने काम के लिए निकलता है। लेकिन ऑफिस में जाकर काम में दिल नहीं लगता है या ध्यान कहीं ओर ही लगा रहता है। एेसा भी होता है कि बेवजह की टेंशन से या फिर आस-पास के माहौल से भी मन किसी भी काम में नहीं लगता है। किंतु यहभी कहा जा सकता है कि मन न लगने का कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। तो आज आपको एेसा कुछ बताएंगे कि आपका मन काम में लगने लगेगा। आज आप जानेंगे कि काम करने वाले स्थान को कैसे संवारें और अपने आस-पास क्या करें जिससे कि सारा ध्यान सिर्फ काम में ही लगे।

  • अपनी डेस्क को हमेशा साफ-सुथरा रखें। अगर सामान बिखरा रहता है तो यह वजह हो सकती है कि आपका काम में मन लगे। वास्तुशास्त्र के अनुसार, डेस्क पर कागज, फाइल व अन्य सामान बिखरे होने से आपके काम पर उल्टा असर पड़ता है। सामान के बिखरे होने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जिस कारण आप चाह कर भी अपने काम में मन नहीं लगा पाते हैं।
  • जहां आपकी सीट है वहा कैसी लाइटिंग है इससे भी आपके काम पर असर पड़ता है। लाइट का कम होना वास्तु दोष होता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को उस जगह आकर्षित करता है अंधेरा हो।
  • अपने डेस्क पर पौधे, पक्षी या घोड़े का चित्र लगा सकते हैं। लेकिन कोई नकरात्मकता वाला चित्र कभी नहीं लगाना चाहिए। आप अपने इष्ट की तस्वीर भी लगा सकते हैं।
Previous articleकिसान कृषि के साथ पशु पालन करे तो कृषि आय में लाभ प्राप्त होगा – राज्यपाल श्रीमती पटेल
Next articleहालात से टकराने का जज्बा रखो