अगर भारत में ऐसा होता है तो फिर यह मेरा भारत नहीं है- ए आर रहमान

0

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ए आर रहमान काफी सुर्खियों में है। उनकी सुर्खियों में रहने की वजह बहुत खास है। रहमान ने देशप्रेम से भरपूर ‘मां तुझे सलाम’ और ‘वंदेमातरम’ जैसी संगीत की रचनाएं करने वाले संगीतकार ए. आर. रहमान का कहना है कि यदि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर की हत्या जैसी घटनाएं होती रहेंगी तो यह उनका भारत नहीं है।

रहमान ने मुंबई में अपनी आगामी फिल्म ‘वन हार्ट: द ए.आर.रहमान कंसर्ट फिल्म’ के प्रीमियर के मौके पर यह बात कही। बेंगलुरू में गौरी लंकेश की हत्या के बारे में पूछने पर रहमान ने कहा, ‘मैं यह सुनकर बहुत दुखी हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में ऐसी बातें नहीं होंगी। अगर भारत में ऐसा होता है तो फिर यह मेरा भारत नहीं है। मैं चाहता हूं कि मेरा भारत प्रगतिशील और विनम्र बने।’

वन हार्ट.. रहमान के उत्तरी अमेरिकी के 14 शहरों में हुए कंसर्ट टूर पर आधारित फिल्म है। इसमें रहमान और उनके बैंड के सदस्यों के साक्षात्कार और उनके रिहर्सल आदि शामिल हैं। इसमें रहमान के निजी व्यक्तित्व की जानकारी भी मिलती है।

Previous articleरीवा की विश्व में पहचान सफेद बाघ से होती है-उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
Next article‘भावांतर भुगतान योजना‘‘ के तहत 11 अक्टूबर तक किसान भाई करा सकेंगे पंजीयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here