अटारी बार्डर पर एक और पाकिस्तानी ड्रोन सहित शख्स गिरफ्तार

0

खालिस्तान जिंदा फोर्स के गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों के खुलासे के बाद पंजाब पुलिस ने अटारी बार्डर के पास एक लड़के से ड्रोन बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सीमा पार से हथियार लाने के लिए इस तरह के 4 और ड्रोन छुपाकर रखे हैं।

शुक्रवार को पुलिस ने अटारी के समीप माहवा गांव में सर्च अभियान चलाया और एक शख्स से चाइना मेड ड्रोन बरामद किया है। यह ड्रोन सही सलामत है या नहीं इस बार का भी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। तरनतारन ब्लास्ट के बाद गिरफ्तार 4 आतंकियों ने पुलिस रिमांड ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्होंने सीमा पार से हथियार लाने के लिए सरहद के आस-पास 4 ड्रोन छुपा रखे है। इसके अलावा एक ड्रोन के टुकड़े-टुकड़े कर नहर में बहा दिया था, जिसकी तलाश गत वीरवार को पुलिस गोताखोरों के जरिए नहर में करती रही। अटारी बार्डर के पास अभी भी सर्च अभियान जारी है। पुलिस अभी किसी बात का खुलासा न

Previous articleसोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई-कलेक्टर रुचिका चौहान
Next articleशरद पवार के समर्थन में आए राहुल ने सरकार को घेरा, बताया-सियासी अवसरवाद